यह कोई कहानी नहीं… एक जीवित हकीकत है। नगर के सुंदरावली गांव के 33 वर्षीय दशरथ गुर्जर(Dashrath Gurjar) की जिंदगी पिछले कुछ दिनों से ऐसी रहस्यमयी त्रासदी में घिर गई है, जिसे समझ पाना हर किसी के लिए मुश्किल है। दावा है कि उसे एक ही सांप अब तक सात बार डस चुका है, और हर बार वह मौत के मुंह से वापस लौटा है।