5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत

अमरीका में मचा हाहाकार ! मौतों का आंकड़ा 100 के पार ! घर, गाड़ी बहे खिलौने की तरह ! |Texas Floods

Texas Floods : फ्लैश फ्लड की वजह से केर काउंटी में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, गाड़ियां पलट गईं और कई इमारत को भी नुक़सान पहुंचा है, मौत का आंकड़ा अब 100 को पार कर गया है और अब भी सैकड़ों लोग लापता हैं, देखिए टेक्सास के भयावह हालात

Texas Floods : विश्व के सबसे समृद्ध देशों में से एक और अपने आपको सर्वशक्तिमान कहलाने वाला देश भी कुदरत के कहर के आगे बौना साबित हो गया, ना तकनीक काम आई नया विकास, एक झटके में सब नाश हो गया, अमेरिका (Flood in america) के टेक्सास (Texas Floods) में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और कई अन्य लोग अभी-भी लापता हैं, जिसमें कैंप करने गईं बच्चियां भी शामिल हैं. प्रशासन बड़े स्तर पर लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है, फ्लैश फ्लड की वजह से केर काउंटी में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, गाड़ियां पलट गईं और कई इमारत को भी नुक़सान पहुंचा है. चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ दिख रहा है, बताया जा रहा है की नदी का जलस्तर देखते ही देखते 26 फीट तक बढ़ गया और तबाही मच गई, देखिए टेक्सास के भयावह हालात, पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा (Kripashankar sharma) की रिपोर्ट