Himachal Pradesh Tragedy: 150 फीट गहरी खाई में कोई परिजनों को तलाश रहा था तो कोई शव को गोद में रख कर दहाड़ मार मार कर रो रहा था, दिल दहला देने वाली ये घटना हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh bus accident) के मंडी में हुई, मंडी (Mandi Bus Tragedy) के सरकाघाट क्षेत्र में हिमाचल परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार महिलाओं समेत आठ की मौत हो गई है। बस में कुल 29 लोग सवार थे। चालक-परिचालक समेत 21 सवारियां घायल हैं। हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ। बस सरकाघाट से दुर्गापुर वाया जमणी जा रही थी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हताहतों और घायलों के लिए अनुग्रह राहत की घोषणा की गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब बस सरकाघाट से जमनी दुर्गापुर की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ. बस में कुल 20 से 25 सवारियां थीं. बस जैसे ही तरांगला (Himachal Pradesh Tragedy) के पास मसेरन क्षेत्र में पहुंची, तभी अचानक सड़क किनारे बनी ढांक (ढलान) से फिसल गई. इसके बाद पलटी खाते हुए बस नीचे खेतों में जा गिरी. इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यात्री अंदर ही दब गए, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. घायलों को एंबुलेंस से तुरंत सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया, मृतकों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।