5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत

F-35 Fighter Jet Crash: ओह ! पायलट ने ऐसे बचाई जान ! पलक झपकते ही आग का गोला बना F 35 फाइटर जेट !

F-35 Fighter Jet Crash: अचानक हुए इस घटनाक्रम में पायलट के पास ज्यादा समय नहीं था और पलक झपकते ही वो मौत का शिकार हो सकता था, लेकिन ऐन वक्त पर उसने समझदारी और हिम्मत से जो कदम उठाया उसने उसकी जान बचा ली, देखें वीडियो

F-35 Fighter Jet Crash: अमरीका के कैलिफोर्निया में नौसेना का F-35 फाइटर जेट क्रैश हो गया. यह फाइटर जेट नेवल एयर स्टेशन लेमूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. नौसेना ने इसकी पुष्टि कर दी है. नौसेना ने जारी बयान में कहा कि दुर्घटना के समय पायलट ने समय पर पैराशूट के जरिए बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. वह सुरक्षित है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. नौसेना ने बयान में बताया कि यह विमान फाइटर स्क्वाड्रन VF‑125 रफ रेडर्स (F-35 Fighter Jet Crash) का हिस्सा था. यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के तौर पर काम करती है, जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना होता है, सोशल मीडिया पर वायरल इस हादसे के वीडियो में धुंए के गुब्बार को उठते देखा जा सकता है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस हादसे से नौसेना बेस ऑपरेशन पर क्या असर पड़ा, हालांकि पायलट का सूझबूझ के साथ जान बचा लेना पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है, क्योंकि अचानक हुए इस घटनाक्रम में पायलट के पास ज्यादा समय नहीं था और पलक झपकते ही वो मौत का शिकार हो सकता था, लेकिन ऐन वक्त पर उसने समझदारी और हिम्मत से जो कदम उठाया उसने उसकी जान बचा ली, हालांकि लगातार हो रहे विमान हादसों ने एक बार फिर इन हाईटेक तकनीकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जिनमें करोड़ो रुपए खर्च करके भी सुरक्षा नहीं मिल पा रही… ग्लोबल स्तर पर विमान तकनीकी सेवाओं में अपग्रेडेशन की जरूरत की बात होने लगी है, इससे पहले भी दुनिया भर में बोईंग विमानों में हुए हादसों ने सबको डरा दिया था, ऐसे में इन हादसों से सबक लेकर एक्शन लेने की जरूरत है…. पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा की रिपोर्ट