Uttarakhand Cloudburst : कहते है ना कि जब कुदरत अपना कहर दिखाती है तो वो बचने का मौका भी नहीं देती। उत्तराखंड़ के धराली (Dharali Cloudburst) में बादल फटने के बाद कुछ ऐसा ही हुआ.. खीरगंगा नदी (Kheerganga Cloudburst) के ऊपर जैसे ही बादल फटा तो तबाही का ऐसा मंजर आया कि चंद सैकंड में ही सबकुछ खत्म हो गया.. कई सालों की मेहनत के बाद बने सपनों के आशियाने, बाजार, रेस्टोरेंट और होटल ताश के पत्ते की तरह बिखर गए और लोग तिनके की तरह बहते नजर आए। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि उत्तरकाशी (Uttarkashi Cloudburst) में बादल फटने के बाद किस तरह से कुदरत अपना कहर दिखा रही है। पलभर में ही कई गांव पानी में समा गए। जिसने भी इस तबाही के वीडियो देखे, वो सन्न रह गया। हादसे के बाद से सैंकड़ों लोग लापता है.. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 130 लोगों को बचाया जा चुका है। मगर, बहुत से लोग अभी भी लापता है। जिनमें सेना के जवान भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक इस तबाही ने अब तक 10 लोगों की जान ले ली है।