3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत

Tragedy In Andhra Pradesh: आंध्रप्रदेश में भयंकर खदान हादसा ! अब तक 6 लोगों की मौत

Tragedy In Andhra Pradesh: आंध्रप्रदेश के बापटला में एक दर्दनाक खदान हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा ग्रेनाइट की खदान में हुआ, हादसा इतना भयावह था की किसी को संभलने तक का समय नहीं मिला

Tragedy In Andhra Pradesh: आंध्रप्रदेश के बापटला में एक दर्दनाक खदान हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा ग्रेनाइट की खदान में हुआ. हादसे में दस अन्‍य मजदूर भी गंभीर घायल हो गए हैं, सभी मृतक मजदूर ओडिशा के रहने वाले थे. मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्‍होंने घायलों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए .जानकारी के अनुसार, यह हादसा बापटला के बल्‍लीकुरवा में सत्‍यकृष्‍ण ग्रेनाइट खदान में हुआ. हादसा खदान में चट्टान का एक बड़ा हिस्‍सा ढहने के कारण हुआ. हादसे के वक्‍त खदान में 16 मजदूर मौजूद थे. इस दुर्घटना में 6 लोगों की तुरंत ही मौत हो गई और दस अन्य मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए. मलबे में फंसे 2 मजदूरों के शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया. आंध्रप्रदेश (గ్రానైట్ క్వారీ ప్రమాదంలో 6గురు మృతి) हादसे में घायल होने वाले मजदूरों को नरसारावपेट के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पर्याप्‍त सुरक्षा सावधानी नहीं होना दुर्घटना का कारण हो सकती है, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और दुर्घटना के कारणों की गहल जांच के आदेश दिए हैं