DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League 2025) के चल रहे दूसरे संस्करण में सेंट्रल दिल्ली किंग्स (Central Delhi Kings) के यश ढुल (Yash Dhull) ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शतक लगाकर अपनी टीम को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) पर आठ विकेट से जीत दिलाई। यह DPL 2025 में पहला शतक है।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए 22 वर्षीय यश ढुल ने 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। ढुल की आक्रामक पारी ने सेंट्रल दिल्ली को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से दबदबा बनाया और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। यश ढुल को बाकी बल्लेबाजों का भी भरपूर साथ मिला।
युगल सैनी ने शीर्ष क्रम में अहम भूमिका निभाई और 24 गेंदों पर 36 रनों की तेज पारी खेलकर आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोक्स से लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की। कप्तान जोंटी सिद्धू ने 19 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली।
सेंट्रल दिल्ली का यह एक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था, जिसने उनकी गहराई और धैर्य को दर्शाया। टीम ने काफी पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इससे पहले, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174/7 का प्रभावशाली स्कोर बनाया। सार्थक रंजन ने 60 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, अर्नव बुग्गा ने 43 गेंदों पर 67 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को गति प्रदान की।
दोनों की साझेदारी ने एक मजबूत नींव रखी और बेहतरीन बल्लेबाजी और समझबूझ के साथ लगाए गए शॉट्स से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनके प्रयासों से स्ट्राइकर्स ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और डीपीएल 2025 सीजन में एक और रोमांचक लक्ष्य का पीछा करने का मंच तैयार किया।
Published on:
03 Aug 2025 09:25 pm