Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश (Himachal Flood) विकास के नाम पर हो रहे खिलवाड़ और प्रकृति की मार का दोहरा नुकसान उठा रहा है, ताजा मामला डरा देने वाला है, कुल्लू में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफर डैम (Coffer dam Collapse Video) अचानक आई बाढ़ की वजह से आंशिक रूप से टूट (Kullu Dam Break) गया, जिससे निचले इलाकों में अफरातफरी मच गई है. डेम टूटने का नया वीडियो सामने आया है, जो बहुत ही भयावह है. डैम टूटने की वजह से एक हाइड्रा, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर, और एक कैंपर या कार बह गई है… डैम टूटने की वजह से पानी तेज बहाव के चलते निचले इलाकों तक पहुंच गया. जिससे लोगों में अफरातफरी मची गई. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बुरा हाल हो गया है. कुल्लू के पार्वती घाटी में बाढ़ की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बाढ़ की वजह से मलाणा-I जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफर डेम अचानक टूट गया. इस घटना का वीडियो डरा देने वला है, कुल्लू में दिनभर हुई बारिश से मलाणा घाटी में फ्लैश फ्लड आ गया. यहां पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और स्थिति खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव के लिए एकमात्र पैदल पुल मलाणा खड्ड में बह गया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पुल गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का एकमात्र साधन था. पुल के बह जाने के बाद अब ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि गांव का संपर्क बहाल हो सके… गनीमत ये रही कि बांध टूटने की वजह से कोई बड़े हादसे की सूचना फिलहाल नहीं है, हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन कई सड़कें अवरुद्ध हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा और जाम की स्थिति पैदा हो गई, पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा (Kripashankar sharma) की रिपोर्ट