3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘पाकिस्तानी नेता के लोग भारत की संसद में?’ कांग्रेस नेता के बयान पर मोदी के मंत्री ने ऐसा क्यों कहा

Kiren Rijiju Attacks Mani Shankar Aiyar: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर पर उनके पाकिस्तान को लेकर दिए एक बयान पर जोरदार हमला बोला है।

किरेन रिजिजू और मणिशंकर अय्यर (Photo-IANS)

Kiren Rijiju Attacks Mani Shankar Aiyar: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक पाकिस्तानी राजनेता ने क्यों कहा, हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं? उन्होंने मणिशंकर अय्यर के आईएएनएस को दिए इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, संसद के अंदर भी है और संसद के बाहर भी है। बता दें कि अय्यर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। कांग्रेस नेता पहले भी पाकिस्तान को लेकर इस प्रकार के बयान दे चुके है।

मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान

वीडियो में अय्यर पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए कह रहे हैं, हम छाती पीटकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान इस आतंकी हमले का जिम्मेदार है, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं है। ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे पता चले कि कौन सी पाकिस्तानी एजेंसी ने यह किया। अय्यर ने भारत की विदेश नीति पर भी टिप्पणी की और कहा कि 2014 के बाद भारत की कूटनीति में गलतियां हुईं। उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान, चीन, रूस, यूरोप और अमेरिका के लिए अलग-अलग नीतियां अपनाईं, जिससे कोई सार्थक परिणाम नहीं मिला।

पहलगाम हमले पर सबूतों की कमी

अय्यर ने कहा कि इजरायल को छोड़कर कोई भी देश पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात नहीं मानता। उन्होंने बताया कि हमले के दो दिन बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इसकी निंदा तो हुई, लेकिन हमले के पीछे जिम्मेदार पक्ष की पहचान नहीं की गई। अय्यर के इस बयान को रिजिजू ने पाकिस्तान समर्थक करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

विवाद और राजनीतिक तनाव

रिजिजू के इस बयान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति और आतंकवाद के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। अय्यर का बयान और रिजिजू की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत-पाकिस्तान संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं।