3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत

पाकिस्तान के खिलाफ लंदन में गूंजी बलोचों की आवाज, मीर ताज की गुमशुदगी को पांच साल

19 जुलाई को लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने बलोच फ्रीडम मूवमेंट, बलोच रिपब्लिकन पार्टी, बलोच नेशनल मूवमेंट, जिये सिंध फ्रीडम मूवमेंट और पश्तून तहफ़्फ़ुज़ मूवमेंट समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

भारत

Pankaj Meghwal

Jul 22, 2025

19 जुलाई को लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने बलोच फ्रीडम मूवमेंट, बलोच रिपब्लिकन पार्टी, बलोच नेशनल मूवमेंट, जिये सिंध फ्रीडम मूवमेंट और पश्तून तहफ़्फ़ुज़ मूवमेंट समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बलोच नेता मीर ताज मुहम्मद सरपरा की याद में हुआ, जिन्हें 2019 में कराची से अगवा किया गया था। उनकी गुमशुदगी को पांच साल पूरे हो गए हैं। उनकी पत्नी ने कहा, “हम रोज़ दर्द सहते हैं, लेकिन चुप नहीं बैठेंगे — हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इंसाफ नहीं मिलता।”