एशिया कप 2025 के वेन्यू का ऐलान हो चुका है। शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के मुकाबले के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया एशिया कप का आगाज 10 सितंबर को करेगी, यह मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप का आयोजन ही यूएई में हो रहा है, इसीलिए भारत और पाकिस्तान के मैच वेन्यू को लेकर कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है। लेकिन जब भारत या पाकिस्तान में कोई आईसीसी या एसीसी इवेंट होता है तब वेन्यू को लेकर हमेशा विवाद होता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान में मुकाबला खेलने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के मुकाबले दुबई में खेले गए थे। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे और इसके लिए उन टीमों को भी पाकिस्तान से दुबई ट्रैवल करना पड़ा था, जिन्हें भारत से खेलना था। लेकिन अब बीसीसीआई और आईसीसी ने मिलकर इसके लिए नया रास्ता ढूंढ लिया है। अब भारत या पाकिस्तान में से जो भी मेजबान होंगे, मुकाबले के लिए दुबई या श्रीलंका जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दुबई की जगह आने वाले भविष्य में नेपाल को वेन्यू बनाया जा सकता है। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। आईसीसी ने वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर्स की मेजबानी नेपाल को दी है। अगर यह आयोजन सफलतापूर्वक समाप्त होता है तो आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका और दुबई की बजाय नेपाल में खेले जाएंगे। नेपाल भारत का पड़ोसी है, और दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी भी अच्छी है। दुबई दोनों देशों से दूर है।
इससे भारत और पाकिस्तान को तो फायदा होगो ही साथ ही उन टीमों को भी फायदा होगा, जो इन दोनों के साथ उस टूर्नामेंट में खेल रही होंगी। मतलब मेजबान भारत हो या पाकिस्तान, अगर दोनों टीमों को मुकाबला करना है या दोनों टीमें एक दूसरे के यहां नहीं जाना चाहें तो मुकाबला नेपाल में आयोजित किया जा सकता है। काठमांडू में दो इंटरनेशनल स्टेडियम बनाए गए हैं और दोनों ही इस बार आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर मैचों की मेजबानी करेंगे। इन्हीं मैदानों में आने वाले भविष्य में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले खेले जा सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को दुबई की बजाय नेपाल में करवाने के कई फायदे हो सकते हैं। नेपाल दोनों यानी भारत और पाकिस्तान का पड़ोसी देश है और ऐतिहासिक रूप से दोनों के साथ अच्छे संबंध रखता है। नेपाल ने कभी भी भारत-पाकिस्तान विवाद अपना पक्ष नहीं रखा है। वह दोनों देशों के लिए एक दोस्त की तरह है। यह वेन्यू दोनों देशों के फैंस के लिए भी सुरक्षित माहौल प्रदान कर सकता है। दुबई की तुलना में नेपाल में आयोजन की लागत कम हो सकती है, जो बीसीसीआई और पीसीबी जैसे बोर्ड के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद हो सकता है।
नेपाल में भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच आयोजित करने से उस देश में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। नेपाल की क्रिकेट टीम हाल के वर्षों में उभर रही है, और ऐसे बड़े मुकाबले फैंस को प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को आकर्षित कर सकते हैं। नेपाल भारत के करीब है, जिससे भारतीय फैंस के लिए यात्रा आसान और सस्ती होगाी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आयोजित करने से दोनों देशों के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी को बढ़ावा मिल सकता है।
Published on:
03 Aug 2025 05:29 pm