अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय बड़ा हादसा होते-होते बचा जब विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर दौड़ते हुए हिरणों से टकरा गया। यह घटना अलास्का के कोडियाक शहर में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुई। अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट 231, बोइंग 737 विमान, एंकोरेज से सिर्फ 39 मिनट की उड़ान भरकर कोडियाक बेनी बेंसन स्टेट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। तभी लैंडिंग के समय, रनवे पर कम से कम दो हिरण दौड़ रहे थे, जो टक्कर में मारे गए।
इस हादसे विमान के लैंडिंग गियर को भारी नुकसान हो गया, एयरलाइन ने बताया कि इसकी मरम्मत अब कोडियाक में ही की जाएगी। इस कारण उस दिन के बाकी सभी पैसेंजर फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स में बुक किया गया है।
इससे पहले लैंडिग के समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल की रिकॉर्डिंग में पायलट को यह कहते सुना गया कि रनवे पर हिरण हैं। जब टॉवर ने पूछा कि वे कहां हैं, तो पायलट ने जवाब दिया – “इंटरसेक्शन पर।” लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि विमान रनवे के बिल्कुल करीब पहुंच गया था।
हादसे के बाद रनवे को थोड़ी देर के लिए बंद किया गया ताकि मरे हुए हिरणों के अवशेषों को हटाया जा सके। हादसे में कम से कम दो हिरणों के शव पाए गए हैं। हालांकि विमान सुरक्षित रूप से टैक्सी कर गया, किसी भी यात्री और क्रू मेंबर को चोट नहीं आई।
घटना के बाद एक एयरपोर्ट कर्मचारी ने कंट्रोल टॉवर से कहा कि पायलटों को नीचे आकर स्थिति देखनी चाहिए। टावर ने जवाब दिया कि उन्हें बुला लिया जाएगा।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, जिस विमान से यह हादसा हुआ, वह अभी भी कोडियाक में खड़ा है और तब से उड़ नहीं सका है।
एफएए यानी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अमरीका में हर साल हजारों एयरक्राफ्ट्स जानवरों से टकराते हैं। 2023 में ऐसे 22,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। सिर्फ कोडियाक एयरपोर्ट पर ही पिछले साल पांच बार जानवरों से टक्कर हुई — सभी मामले पक्षियों के थे, जिनमें दो बाल्ड ईगल्स भी शामिल थे।
पूरे अमेरिका में पिछले साल विमानों ने दो दर्जन से ज्यादा बार हिरणों से टक्कर मारी थी। 2024 में अब तक तीन फ्लाइट्स फ्लोरिडा में मगरमच्छों, हवाई में एक ने नेवले, और नॉर्थ डकोटा में एक फ्लाइट ने बिज्जू से टक्कर मार दी थी। इसके अलावा कई बार चमगादड़ों, स्कंक, कोयोट और ओपॉसम जैसे जानवरों से भी टकराव हुआ है।