Viral Video: बलौदाबाजार जिले में बारिश के बाद नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से कई जगहों पर पुल-पुलियाएं डूब गई हैं, बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर इन्हें पार करने से बाज नहीं आ रहे। सोमवार को ऐसा ही नजारा बलौदाबाजार क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक मालवाहक ट्रक में सवार होकर बड़ी संख्या में लोग पानी से लबालब भरे पुल को पार करते नजर आए। पुल पर करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद वाहन चालक और लोग लापरवाहीपूर्वक पुल पार करते दिखाई दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था और पानी की तेज धार पुल के ऊपर से गुजर रही थी। इस दौरान कई स्थानीय लोग भी मोबाइल से वीडियो बनाते देखे गए। ट्रक में बैठे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जो किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी में थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह नजारा किसी भी समय त्रासदी में बदल सकता था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल पर अक्सर बारिश के मौसम में पानी बहता है और प्रशासन को यहां चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड लगाने चाहिए, ताकि लोग इस रास्ते से न गुजरें। बावजूद इसके, विभागीय अमले की अनदेखी से हर साल ऐसी स्थिति बनती है।