No video available
कालवाड़. जयपुर जिले के कालवाड़ थाना इलाके में गुरुवार को बजरी माफिया ने आरटीओ दस्ते को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान आरटीओ की कार क्षतिग्रस्त हो गई और परिवहन निरीक्षक व गार्ड चोटिल हो गए। परिवहन निरीक्षक ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार आरटीओ का दस्ता सुबह हाथोज में कांटे के पास बजरी से भरे ओवरलोड डंपर का चालान कर जब्त करने की कार्रवाई कर रहा था। इसी दौरान बजरी माफिया से जुड़े बदमाश दो जीपों में आए और दस्ते की जीप को टक्कर मारकर निरीक्षक व गार्ड को कुचलने का प्रयास किया। घटना में दस्ते की कार क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में बदमाश बजरी से भरे डंपर को भगा ले गए। घटना में परिवहन निरीक्षक अनिल बसवाल व गार्ड राजपाल यादव चोटिल हो गए। सूचना पर परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची।