Murder Of Labour Inspector In Jaipur: बगरू थाना इलाके की वाटिका इंफोटेक सिटी में मंगलवार सुबह लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने के बाद इलाके में दिनभर दशहत का माहौल रहा। वहीं सोसायटी में रहने वाले लोग भी सुरक्षा को लेकर चिंता में दिखाई दिए। घटना के बाद दिनभर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रही। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा रहा।
रुक-रुककर मृतक शंकरलाल बलाई पुत्र सुखाराम बलाई (36) के घर से रुदन की आवाजें आ रही थी। अलसुबह हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग दिनभर घटना को लेकर चर्चा करते दिखे।
सबसे पहले स्थानीय सीताराम ने शंकरलाल को लहूलुहान हालत में देखा था और इसी बीच उसने दूध लेकर लौट रही शंकरलाल की पत्नी सरोज देवी को घटना की सूचना दी। पत्नी पहुंची तो वह शव देखकर उसके गले लगकर बिलख पड़ी। मृतक के दो बच्चे हैं जिनमें एक चार साल व एक डेढ साल का है। वहीं मृतक का भाई सीआरपीएफ में गंगानगर में तैनात है।
जब आरोपी अजय कटारिया ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई तो आसपास के लोगों ने समझा कि बाइक से पटाखे छोड़े जा रहे हैं लेकिन वहां आरएसी का जवान राइफल से गोलियां चला रहा था। लोगों ने लहूलुहान शंकरलाल का शव देखा तो दहशत का माहौल हो गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सरेराह लेबर इंस्पेक्टर की हत्या के बाद वाटिका इंफोटेक सिटी सोसायटी में रहने वाले लोगों में सुरक्षा इंतजाम के अभाव को लेकर रोष व्याप्त हो गया। वाटिका इन्फोटेक सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश दुलर, लव-कुश, विष्णु जांगिड़ आदि ने बताया कि वाटिका कंपनी के अधिकारी सोसायटी में रहने वाले लोगों से सुविधाओं के नाम पर हजारों रुपए वसूलते हैं लेकिन सुविधाओं का टोटा है।
गेट पर उम्रदराज गार्ड तैनात किए हुए हैं जिन्हें वाहनों के नम्बर तक लिखना नहीं आता है। ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कई बार सोसायटी में रात के समय झगड़े हो चुके हैं। बाहर से आने वाले लोगों को बिना रोक-टोक प्रवेश दे दिया जाता है। लोगों ने विधायक कैलाश वर्मा को समस्याओं से अवगत कराया।
Updated on:
06 Aug 2025 11:35 am
Published on:
06 Aug 2025 11:21 am