12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बगरू

दिल्ली पहुंचने में कितनी देर लगेगी.. पूछना भूल जाइए

जयपुर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाए गए चार लेन के 67 किलोमीटर लंबे बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह 8 बजे से ट्रायल रन शुरू कर दिया गया। जयपुर में रिंग रोड से जुड़े इस एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए पहले ही दिन वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एनएचएआइ अधिकारियों […]

जयपुर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाए गए चार लेन के 67 किलोमीटर लंबे बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह 8 बजे से ट्रायल रन शुरू कर दिया गया। जयपुर में रिंग रोड से जुड़े इस एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए पहले ही दिन वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एनएचएआइ अधिकारियों ने अवरोधक हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू करवाया। पहले दिन भले ही भारी वाहनों की संख्या कम रही, लेकिन कारें और छोटे वाहन बड़ी संख्या में इस पर दौड़े। इसके शुरू होने से अब जयपुर-दौसा मार्ग पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।

पत्रिका की टीम ने किया सफर का परीक्षण

पत्रिका की टीम ने बगराना से एक्सप्रेसवे पर चढ़कर 120 किमी प्रतिघंटा की गति से सफर किया और मात्र 35 मिनट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंच गई। जयपुर से बांदीकुई तक सड़क कहीं भी खराब नहीं मिली और न ही कहीं उछाल महसूस हुआ। मोड़ों पर एंटी-रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं, ताकि रात के समय सामने से आने वाली हेडलाइट्स से परेशानी न हो।

दिल्ली का सफर अब 45 मिनट और कम

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने से जयपुर से दिल्ली की यात्रा अब 3 घंटे 45 मिनट से घटकर करीब 3 घंटे में पूरी हो सकेगी। इससे एनएच-48 (जयपुर-गुड़गांव) और एनएच-21 (जयपुर-दौसा) पर यातायात का दबाव भी कम होगा। इसके अलावा, जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे आमेर किला और जंतर मंतर तक पर्यटकों की पहुंच और आसान होगी।