चौमूं. नए टैंडर के तहत काम अटकने और पिछला बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने से चौमूं नगर परिषद में कार्यरत संविदा कार्मिकों ने करीब चार दिन से सफाई वाहनों की स्टेयरिंग छोड़ रखी है। स्थिति यह है कि चार दिन से घर-घर कचरा संग्रहण का काम बंद पड़ा है और करीब 180 टन कचरा प्रभावित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन को कतई परवाह नहीं है। जबकि लोग सुबह कचरा संग्रहण वाहन का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद में सफाई को लेकर पिछले दिनों टैंडर जारी किया गया था, लेकिन अभी शुरू नहीं किया गया है। पिछले टैंडर के भी संविदा कार्मिकों का मानदेय बकाया चल रहा है। इससे नाराज संविदा कार्मिक लंबे समय से काम पर नहीं आ रहे है। वहीं वाहन चालकों ने भी कचरा उठाने को लेकर किनारा कर लिया है। करीब चार दिन से संविदा वाहन चालक वाहन नहीं चला रहे है। इससे शहर में कचरा निस्तारण कार्य बंद पड़ा है। हालांकि स्थाई कर्मियों से सडक़ों पर झाडू एवं नालियों में गंदगी वगैरह निकालने का काम चल रहा है, लेकिन वाहनों के पहिए थमने से घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य करीब चार दिन से बंद है। सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछला मानेदय बकाया चल रहा है। मानदेय के अभाव में परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया हैं। (कासं.)
हर दिन निकलता 45 टन कचरा
जानकारी के अनुसार चौमूं शहर से हर दिन तकरीबन 45 टन कचरा उठाया जाता है, लेकिन यह काम करीब चार दिन से बंद पड़ा है। ऐसे में तकरीबन 180 टन से अधिक कचरे का निस्तारण नहीं हो पाया है। हालांकि जो स्थाई कर्मचारी है, उनसे जरूर कचरा निस्तारण काम करवाया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रेक्टरट्रॉली लगा रखी है। जो पर्याप्त नहीं है। नगर परिषद में तकरीबन 30 सफाई वाहन है। जिसमें 25 टैम्पो, 1 ट्रेक्टरट्रॉली और 1 डंपर सहित 30 वाहन है। वर्तमान में नगर परिषद में सफाई-व्यवस्था चरमरा रही है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बारिश से फैल रहा कचरा
शहर के परकोटा क्षेत्र, बस स्टैंड सहित शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है। संविदा कार्मिकों के काम पर नहीं आने की स्थिति सफाई कर्मी लंबे चौड़े परिक्षेत्र में सफाई करने में अपर्याप्त साबित हो रहे है। कई जगह कचरे के ढेर लगे रहे। जिनमें आवारा पशु मुंह मारते रहे। इतना ही नहीं जहां पर कचरे के ढेर पड़े हुए है। वहां बारिश में फैल रहा है।
नए टैंडर से काम शुरू नहीं
सूत्रों की माने तो पिछले दिनों नगर परिषद ने नया टैंडर जारी किया था। टैंडर में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए किसी ने डीएलबी में शिकायत कर दी थी। इस वजह से नए टैंडर के तहत अभी काम शुरू नहीं हो पा रहा है। पिछले टैंडर के तहत संविदा कर्मियों का मानदेय भी बकाया चल रहा है। इससे सफाई वाहन चालक काम पर नहीं आ रहे है।
इनका कहना है-
स्थाई सफाई कर्मियों से सफाई का काम चलाया जा रहा है। जल्द ही समस्या का निस्ताण होने की उम्मीद है।
—–जयकिशन सैनी, स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर परिषद चौमूं।
———
अभी नया टैंडर प्रगति पर है। सफाई कर्मियों का भी बकाया भुगतान कराया जाएगा। ताकि शहर में सफाई व्यवस्था बनी रहे।
—-दिलीप सिंह, आयुक्त, नगर परिषद चौमूं।