राशिफल – शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 धनु – दूसरों के निजी मामलों में दखल देने से बचें। करियर में चल रहे उतार-चढ़ाव से परेशान रहेंगे। मकर – दूसरों को खुश रखने के चक्कर में निजी जीवन को नजरअंदाज न करें। अपने परिवार और बच्चों को समय दें। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।