अलवर जिले में शनिवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। गर्मी के बाद शाम होते ही आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी के साथ धूल भरी हवाएं चलने लगीं। इसके बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम को धूल भरी आंधी के चलते कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह पेड़ की टहनियां टूटकर गिर गईं और बिजली की आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बाधित रही। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई, जिसने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहाना बना दिया और लोगों ने गर्मी से राहत ली।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अलवर में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश से राहत