धारूहेड़ा। भाड़ावास गांव में एक हृदयविदारक हादसे में 15 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनित के रूप में हुई है, जो 9वीं कक्षा का छात्र था और स्कूल जाने से पहले अपने कपड़ों पर प्रेस कर रहा था।
इसी दौरान वह बिजली के तार से संपर्क में आ गया और उसे जोरदार करंट लग गया। परिजन उसे तुरंत रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मनित स्कूल के लिए तैयार हो रहा था और जैसे ही उसने प्रेस का तार हाथ में लिया, करंट का झटका लग गया।
हादसा इतना अचानक हुआ कि परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मनित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता रिंकू भी अपने माता-पिता के अकेले संतान हैं। करीब एक साल पहले रिंकू का गुरुग्राम के पटौदी में एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से वे तीन ऑपरेशन करवा चुके हैं और अभी बैसाखी के सहारे ही चल पाते हैं।
Published on:
04 Aug 2025 02:54 pm