6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अलवर

दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे के पिनान रेस्ट एरिया में किया पौधरोपण

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए 700 पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प

पिनान. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पाथ इण्डिया मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण प्रेमियों ने दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे के पिनान रेस्ट एरिया में एक व्यक्ति एक पौधा व एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत अमरुद, आवला, बादाम, सफेद कंडेर, सफेदा, नीम, पीपल, मोगरा, शीशम सहित छायादार, फूलदार , पौधे लगाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के बन्ना राम मीणा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने धरती का श्रृंगार हरियाली का जतन, एक पौधा मां के नाम लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नितेश बंसल उर्फ बाबा ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने विश्राम स्थल परिसर में विभिन्न प्रजाति के 700 पौधे लगाए। सभी ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण व उनके प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया। साथ ही आंशिक बैठक के माध्यम से मुख्य अतिथि ने पर्यावरण से जुड़ी संवेदनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धरती का श्रृंगार हरियाली में निहित है। हरियाली ही जीवन का आधार है। मां की गोद में फलते-फूलते पौधे आने वाली पीढ़ी के लिए दरखत बनकर अनेकों सुकून प्रदान करेंगे। ये पूर्वजों की यादगार को भी जीवंत रखते हैं। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की गई। इस अवसर पर एनएचएआई अधिकारी शाहरुख खान, सुविधा संचालक मूलचंद सिंह, राज मिश्रा, सलिल मिश्रा, विपिन तिवाड़ी, प्रतीक जैन, संदीप यादव, मदन जांगिड़, राजेश गुर्जर, देवराज चौधरी, अखिलेश पाण्डेय, रामकेश मीणा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।