अजमेर. डिग्गी बाजार में गुरुवार सुबह होटल में भीषण आग लग गई। आग की लपटों में तीन लोग घिर गए। बेहोश हुए बच्चे, युवक और महिला को फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। तीनों घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिग्गी बाजार की तंग गलियों में स्थित होटल में सुबह आग लग गई। अंदर ही अंदर धधकती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस, निगम के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
खिड़की तोड़कर फेंका पानी
घना इलाका होने से फायर कर्मियों को खासी दिक्कतें हुई। सीढ़ी पर चढ़कर फायरकर्मियों ने पहले खिड़कियाें के कांच तोड़े। उसके बाद पानी फेंका गया। इसके अलावा फायरकर्मियों ने अंदर जाकर पानी की बौछारें डाली।
तीन जने बेहोश
आगजनी के चलते होटल के कमरों में सो रहे तीन जने बेहोश हो गए। इनमें एक महिला-पुरुष और एक बच्चा शामिल है। तीनों को बेहोशी की हालत में निकालकर तत्काल जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।