Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन कर सकेंगी महिलाएं, इस दिन होगी विशेष व्यवस्था 

Varanasi Vishwanath Temple: इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वाराणसी के पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर ने महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ 'नारी शक्ति' के सम्मान के लिए एक विशेष पहल शुरू की। 

2 min read
Varanasi

Varanasi Kashi Vishwanath Temple: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं पूरे दिन वीआईपी दर्शन का आनंद ले सकेंगी। महिलाओं के विशेष रूप से गेट नंबर 4 से प्रवेश द्वार बनाया गया है। इस पहल से महिलाएं बिना किसी परेशानी के भगवान शिव का दर्शन करने के साथ ही पवित्र जलाभिषेक करने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंदिर में होने वाली भीड़-भाड़ से भी उन्हें जूझना नहीं पड़ेगा।

महिलाओं ने किया धन्यवाद 

शहर की महिलाओं ने इस कदम की गर्मजोशी से सराहना की है और इस विचारशील कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद 

एक अन्य स्थानीय महिला निशा ने भी इस व्यवस्था के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम इस अनूठी पहल को शुरू करने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों के बहुत आभारी हैं। महादेव की नगरी में लंबी लाइनों में इंतजार किए बिना महादेव के दर्शन करने से बेहतर कुछ नहीं है। हम उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और महादेव से सीएम योगी की लंबी उम्र और सुरक्षा की प्रार्थना करेंगे। वह इसी समर्पण के साथ देश की सेवा करते रहें।"

स्थानीय निवासी ने क्या कहा ? 

स्थानीय निवासी कांति चौधरी ने कहा, "यह एक बेहतरीन पहल है। वाराणसी में रहने के कारण हम अक्सर भीड़ के कारण बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने से चूक जाते हैं। लेकिन इस विशेष व्यवस्था से अब हमें शांतिपूर्वक पूजा करने का मौका मिला है। हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे लिए यह संभव बनाया।"

यह भी पढ़ें: 45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, बना नया रिकॉर्ड

मंदिर के अधिकारी ने क्या कहा ? 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, "यह पहल एक मीडिया समूह के प्रस्ताव से सामने आई थी, जिसमें सुझाव दिया गया था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। हमने तुरंत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और गेट नंबर 4 को महिलाओं के लिए एक विशेष प्रवेश बिंदु के रूप में समर्पित करने का फैसला किया, जो आमतौर पर काशीवासियों के लिए आरक्षित है। यह व्यवस्था सुबह और शाम दोनों शिफ्टों में उपलब्ध होगा, जिससे महिलाएं आराम से मंदिर में जा सकेंगी। इसके अलावा, प्रस्ताव में स्वास्थ्य जांच सेवाओं का प्रावधान भी शामिल है, जो इस दिन महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी।"