5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP: पाकिस्तानी सेना के अफसर की पत्नी का बेहद करीबी था तुफैल, शेयर करता था अहम जानकारियां

UP News: यूपी ATS ने पकिस्तान के एक और जासूस को पकड़ लिया है। जासूस की पहचान तुफैल के रुप में हुई है। वो वाराणसी का रहने वाला है। आइए बताते हैं तुफैल आखिर करता क्या था ? 

UP
Tufail

UP Crime News: उत्तर प्रदेश ATS को एक और बड़ी सफलता मिली है। ATS ने वाराणसी के जैतपुरा थाने के दोशीपुरा के रहने वाले मकसूद आलम के बेटे तुफैल को गिरफ्तार किया है। तुफैल एक पाकिस्तानी जासूस है। वो पाकिस्तानी सेना के अफसर की पत्नी का बेहद करीबी बताया जा रहा है। यूपी ATS ने उसे वाराणसी से गिरफ्तार किया है।

पकिस्तान से जुड़ा था तुफैल

यूपी ATS को सूचना मिली कि तुफैल पकिस्तान के बनाये गए एंटी-नेशनल संस्थाओं से जुड़ा हुआ था। वो उसके व्हाट्सएप ग्रुप का भी हिस्सा था। वो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को छति पहुंचाने के मकसद से काम कर रहा है। वो भारत की सुरक्षा से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पाकिस्तान में साझा कर रहा है।

ATS ने बिछाया जाल 

ATS ने तुफैल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। ATS को जो इनपुट्स मिले उस आधार पर पहले उसे सर्वेलांस पर डाला और उसके बाद जो सामने आया वो सबको हैरान कर देने वाला था। ATS वाराणसी यूनिट को पता चला कि तुफैल पकिस्तान के कई लोगों से जुड़ा हुआ है। 

बैन संगठनो से जुड़ा है तुफैल

तुफैल पकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा हुआ था। वो संगठन के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। इसके साथ-साथ वो गजवा-ए-हिन्द करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने के मैसेज शेयर करते रहता था। 

तुफैल ने शेयर की महत्वपूर्ण जानकारियां 

तुफैल भारत के कई महत्वपूर्ण स्थानों के वीडियो और अहम जानकारियां पाकिस्तानी नंबर पर शेयर करता था। वो राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया और अन्य कई ऐतिहासिक स्थानों के फोटो और वीडियो पाकिस्तानी नंबर पर शेयर करता था।

पाकिस्तानी सेना के अफसर की पत्नी से थे संपर्क 

तुफैल ये सभी जानकारियां पकिस्तान तो भेजता ही था इसके साथ-साथ वो पाकिस्तान से चलाये जाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य लोगों से भी शेयर करता था और उन्हें इससे जुड़ने के लिए कहता था। तुफैल 600 से भी अधिक पाकिस्तानी नंबर के संपर्क में था। तुफैल फेसबुक के माध्यम से पकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा नाम की महिला के साथ भी संपर्क में था। नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना का अधिकारी है।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे डायल 112 के सिपाही, VIDEO वायरल, ग्रामीणों ने पुलिसवालों को बनाया बंधक

UP आदमपुर से हुआ गिरफ्तार

यूपी ATS ने तुफैल को वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है। उसके खिलाफ लखनऊ ATS ने मुकदमा दर्ज किया था। उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।