उज्जैन.
सिंहस्थ से पहले उज्जैन-इंदौर के बीच दौडऩे वाली मेट्रो के लिए देहली मेट्रो रेल कार्पोरेशन(डीएमआरसी) ने अपने रूट प्लान में हरि फाटक ब्रिज से महाकाल मंदिर तक के रूट को अंडर ग्राउंड बताया है। बता दें कि कुछ समय पूर्व मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंहस्थ से पहले उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो चलाने की घोषणा की थी। इस पर एमपी मेट्रो ने डीएमआरसी को इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौंप दिया है।
मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक डीएमआरसी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में हरि फाटक के बाद मेट्रो लाइन एलिवेटेड होकर इंदौर रोड पकड़ेगी। इसके आगे निनोरा में पहला स्टेशन होगा, जिसके बाद मेट्रो सांवेर, धरमपुरी होते हुए इंदौर के लवकुश चौराहे तक पहुुंचेगी। यहां से विजयनगर होते हुए बीआरटीएस पर प्रस्तावित थ्री लेयर ब्रिज से होते हुए राजीव गांधी चौराहा, राजेंद्र नगर, राऊ होते हुए महू और वहां से पीथमपुर तक जाएगी। महाकाल की नगरी उज्जैन तथा उद्योग नगरी पीथमपुर के बीच दौडऩे वाली मेट्रो की आरआरटीएस रेल से उज्जैन से इंदौर लगभग ४० से ४५ मिनट में पहुंचा जा सकेगा। वहीं इंदौर से पीथमपुर की दूरी महज ३० से ३५ मिनट में पार कर सकेंगे।
Published on:
21 Sept 2022 01:19 pm