29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC के विरोध में राजस्थान के इस शहर में बवाल, PM मोदी के खिलाफ लगे नारे, भाजपा नेता ने कही ऐसी बात

उदयपुर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रेगुलेशन-2026 के विरोध को लेकर बुधवार को विप्र सेना सड़क पर उतर आई। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और तीखी नोकझोंक से माहौल गर्मा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
protest against UGC Regulation

फोटो- पत्रिका नेटवर्क

उदयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रेगुलेशन-2026 के विरोध में विप्र सेना ने बुधवार को उदयपुर में प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। विप्र सेना ने भारत सरकार से इस अधिसूचना को तत्काल वापस लेने अथवा इसमें आवश्यक संशोधन करने की मांग की है।

विरोध में कार्यकर्ता भिड़े

इस दौरान कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गए। विवाद की शुरुआत जनता सेना से जुड़े पंकज सुखवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने से हुई। इस पर वहां मौजूद भाजपा नेता अर्चना शर्मा ने इन नारों पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे गरिमा के विरुद्ध बताया। अन्य पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। शर्मा का कहना था कि विरोध नीतिगत मुद्दों और नियमों पर होना चाहिए, न कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी पर।

संशोधन या वापसी की मांग

संगठन का कहना है कि यह नियम 15 जनवरी 2026 से देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू कर दिया गया है, जो छात्रों व शिक्षण व्यवस्था के लिए असंतुलित और पक्षपातपूर्ण है। विप्र सेना के संरक्षक मांगीलाल जोशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया ने कहा कि संगठन किसी भी प्रकार के शोषण के पक्ष में नहीं है, लेकिन झूठी शिकायतों पर भी दंड का प्रावधान होना चाहिए।

यह वीडियो भी देखें

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह कानून वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने बताया कि विरोध प्रदर्शन पांच चरणों में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री गिरीश दवे, जिला अध्यक्ष अंबालाल नागदा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली, यशवंत पालीवाल, संभाग महामंत्री परमानंद नागदा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग