28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur: लौकी के एक निवाले से कर्नल दंपती की जान पर बन आई, फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार

उदयपुर में एक रिटायर्ड कर्नल और उनकी पत्नी की जान पर बन आई, जब उन्होंने लौकी की सब्जी खाई बनाई। एक निवाला मुंह में रखा ही था कि सब्जी के खराब स्वाद से दोनों आहत हो गए। फिर दोनों फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और अस्पताल जाना पड़ा।

2 min read
Google source verification
फूड पॉइजनिंग के शिकार कर्नल दंपती, पत्रिका फोटो

फूड पॉइजनिंग के शिकार कर्नल दंपती, पत्रिका फोटो

उदयपुर में एक रिटायर्ड कर्नल और उनकी पत्नी की जान पर बन आई, जब उन्होंने लौकी की सब्जी खाई बनाई। एक निवाला मुंह में रखा ही था कि सब्जी के खराब स्वाद से दोनों आहत हो गए। फिर दोनों फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और अस्पताल जाना पड़ा। एक निवाले से ही पति-पत्नी को गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया, अगर स्वाद में फर्क नहीं होता और पूरा खाना खा लेते तो जान जा सकती थी।

घटनाक्रम शहर के गोकुल विलेज क्षेत्र में रहने वाले कर्नल हेमन्त शर्मा और पत्नी के साथ हुआ। बताते हैं कि एक दिन पहले वे सवीना सब्जी मंडी से लौकी खरीद लाए थे। सात्विक जीवनचर्या के चलते बिना लहसून-प्याज और मसालों के ही सब्जी बनाई। दोनों ने एक निवाला ही मुंह में रखा था कि बेहद कड़वे स्वाद से बेचैन हो गए और खाना नहीं खा पाए। फिर दोनों की सेहत बिगड़ी और उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। हालत ऐसी हो गई कि दोनों को अस्पताल जाना पड़ा।

बताई आपबीती

कर्नल दम्पती ने राजस्थान पत्रिका से वाकया साझा करते हुए कहा कि उन्होंने आम नागरिक की तरह सवीना मंडी से ताजा सब्ज़ियां खरीदी थी। सब्जी बनाई और खाने लगे। पहला निवाला ही कल्पना से भी ज्यादा खट्टा था। एक निवाले से ही पति-पत्नी को गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया।

डॉक्टर से उपचार लेने के बाद हालत सुधर पाई। कहा कि बाज़ार में बिक रही लौकी खाने से और भी लोग बीमार पड़े सकते हैं। संभव है कि कुछ लोग फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए गलत तरीके से केमिकल्स इस्तेमाल कर रहे हैं।

केमिकल का इस्तेमाल संभव

  • लौकी की फसल में कीट-रोग नियंत्रण के लिए किसान पेस्टिसाइड-इन्सेक्टिसाइड जैसे कृषि रसायन का उपयोग करते हैं।
  • थ्रिप्स, एपिड्स, व्हाईट फ्लाई कीटों से बचाने के लिए एसीटामीप्रिड, थायामेथोक्साम, डाइमेथोएट, इमिडाक्लोप्रिड जैसे केमिकल होते है।
  • कृषि रसायन का इस्तेमाल नियंत्रित मात्रा में ही करने की अनुमति दी जाती है, अन्यथा खाद्य सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती है।
  • विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जैविक-प्राकृतिक विकल्प के तौर पर नीम तेल, जैविक नियंत्रण ही लाभदायक और सुरक्षित हो सकता है।

सावधानी जरुरी

  • मंडी से सब्जी लाकर सीधे इस्तेमाल के बजाय गर्म पानी में खंगाल कर ही इस्तेमाल करें।
  • तुरोई और ककड़ी चखकर इस्तेमाल होती है, उसी तरह से लौकी भी चखकर इस्तेमाल करें।
  • गृहिणियां, रेस्टोरेंट के शेफ आदि सब्जी को पकाने से पहले चख लें ताकि बीमार न पड़े।

इनका कहना है…

खाद्य कानून के मुताबिक प्राइमरी फूड के बजाय प्रोसेस्ड फूड की ही सैंपलिंग की जाती है। फूड लाइसेंस के दायरे में आने पर जांच की जाती है। ऐसे में खरीदार को चाहिए कि वे अपने नॉलेज और अनुभव से फुटकर खरीदारी करते समय सावधानी बरतें।
डॉ. अशोक आदित्य, सीएमएचओ, उदयपुर

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग