Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में बलीचा तिराहा बनेगा मॉडल जंक्शन, DPR को सरकार ने दी मंजूरी, जाम से मिलेगी मुक्ति

उदयपुर शहर के दक्षिणी प्रवेश द्वार बलीचा तिराहे का जल्द कायाकल्प होगा। 8.65 करोड़ की लागत से री-इंजीनियरिंग और रोटरी निर्माण को मंजूरी मिल गई है। काम पूरा होने पर तिराहा जाम और हादसों से मुक्त होकर मॉडल जंक्शन के रूप में विकसित होगा।

2 min read
Google source verification
Udaipur Balicha Tiraha

बलीचा तिराहे पर अब मिलेगी जाम से मुक्ति (फोटो- पत्रिका)

उदयपुर: यातायात दबाव और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बलीचा तिराहा अब आधुनिक स्वरूप लेगा। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत इस तिराहे के री-इंजीनियरिंग और रोटरी निर्माण (घूमने वाला) कार्य को मंजूरी दी गई है।


कार्य पूरा होने के बाद यह तिराहा शहर के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर जाम और हादसों से राहत देगा। वर्तमान में बलीचा तिराहे पर पीक ऑवर में लगभग 2970 पीसीयू वाहन यातायात दर्ज किया है। पीसीयू यातायात एक समान पैमाने पर मापने की इकाई है, जिसका अर्थ पैसेंजर कार यूनिट है। पिछले वर्षों में यहां भारी वाहन, शहर से गुजरने वाले ट्रक और बाहरी ट्रैफिक के कारण लगातार जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति रहती थी।


एनएचएआई के सिक्सलेन बाइपास मार्ग बनाने पर इस तिराहे पर भारी वाहनों का दबाव कम हो गया, लेकिन स्थानीय और शहर से बाहर जाने वाले वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते इस तिराहे को दुर्घटना और जाम मुक्त बनाने के लिए यहां री-इंजीनियरिंग का काम को मंजूरी दी गई। यूडीए ने डीपीआर तैयार कर टेंडर कॉल किए हैं।


8.65 करोड़ की राशि होगी खर्च


डीपीआर के मुताबिक, वर्तमान ढांचे का री-इंजीनियरिंग कार्य पूर्ण कर रोटरी का निर्माण किया है। इस कार्य में करीब 8.65 करोड़ की राशि निर्धारित की है। तकनीकी दृष्टि से यह निर्णय आईआरसी के मानकों के अनुरूप होने और इसे यातायात प्रवाह की दृष्टि से सबसे उपयुक्त माना है। घुमावदार सर्कल बनने से इस तिराहे पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित ढंग से होगी, जाम की स्थिति घटेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।


राह होगी आसान


इस योजना न केवल बलीचा तिराहे पर यातायात सुचारु होगा। बल्कि शहर के भीतर आने-जाने वाले मार्गों पर भी राहत मिलेगी। स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों का कहना है कि यह कार्य वर्षों से लंबित था। इसके पूर्ण होने पर बलीचा, प्रतापनगर और उदयपुर-बांसवाड़ा मार्ग पर चलने वालों को स्थायी सुविधा मिलेगी। जाम से मुक्ति मिलने पर समय और ईंधन की बचत भी होगी।


बलीचा तिराहे पर यह स्थिति है अभी


-उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर स्थित है बलीचा तिराहा
-सिक्स लेन नहीं बनने से पहले 5135 वाहन पीक ऑवर में गुजरते थे
-भारी वाहनों के हटने के बाद भी अभी भी 2970 वाहन आ रहे
-नई कॉलोनियां बनने और वाहनों के बढ़ने से तिराहे पर बढ़ेंगे वाहन
-तिराहे पर बनेगा घुमावदार सर्कल, खर्च होंगे 8.65 करोड़


राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद डीपीआर को अंतिम रूप दिया है। टेंडर जारी किए जा चुके हैं। कुछ सप्ताह में कार्य स्थल पर निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने पर यह तिराहा शहर की ट्रैफिक योजना में एक मॉडल जंक्शन के रूप में काम करेगा।
-राहुल जैन, यूडीए आयुक्त