Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द, कहां – मिसकैरेज के अगले दिन ही एकता कपूर ने काम पर बुलाया

Smriti Irani Miscarriage: स्मृति ईरानी छोटे पर्दे से लेकर देश की राजनीतिक गलियारों तक पॉपुलर है। राजनेता बन चुकी स्मृति ईरानी ने हाल ही में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। सालों बाद स्मृति ने याद किया कि कैसे गर्भपात होने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें काम पर वापस बुला लिया गया था।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 26, 2023

Smriti Irani Miscarriage Pregnancy During 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' Shoot

Smriti Irani Miscarriage Pregnancy During 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' Shoot

Smriti Irani Miscarriage: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस थीं। उन्होंने धारावाहिकों में अभिनय करके लोकप्रियता हासिल की है। उन्हें छोटे पर्दे पर एक आदर्श बहू के रूप में देखा जाता था। टेलीविजन से शुरुआत करने वाली स्मृति को देशभर में 'क्योंकि सास भी बहू थी' की 'तुलसी' के नाम से जाना जाता है। लेकिन इन धारवाहिकों की वजह से स्मृति ने कई दुख भी झेले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने अपने असल जिंदगी में घटी एक हैरान कर देने वाली घटना बताई है। उन्होंने शो छोड़ने के इतने सालों बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उन्हें मिसकैरेज के दूसरे दिन ही शूट के लिए सेट पर बुला लिया था।


स्मृति को अपनी प्रेग्नेंसी की नहीं थी जानकारी


स्मृति ईरानी ने बताया कि सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम करने के दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई थी। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सेट पर थी और मैंने घर जाने की अनुमति मांगी। लेकिन फिर भी मुझसे लगातार काम करवाया गया और जब तक उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा, तब तक शाम हो चुकी थी।"


ब्लीडिंग होने के बाद भी फैन को नहीं किया निराश


स्मृति ने कहा, "जब मैंने अपने डॉक्टर से फोन पर बात की तो डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। लेकिन उस दिन बारिश हो रही थी और मुझे रास्ते में ही मुझे ब्लीडिंग शुरू हो गई। मैंने एक ऑटो रोका और ड्राइवर से कहा कि मुझे हॉस्पिटल ले चलो, जिसके बाद मैं अस्पताल पहुंची।" उन्होंने आगे कहा, 'वहां एक नर्स थी जो ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ती हुई आई, जबकि मुझे ब्लीडिंग हो रही थी। ऐसी अवस्था में भी मैंने उसे निराश नहीं किया। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया, और उससे कहा मुझे एडमिट कर लो मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है।"


मिसकैरेज के बाद भी शो के सेट पर लौटने को कहा


स्मृति ने बाताय कि इतना कुछ होने के बाद उनको शो के प्रोडक्शन से अगले दिन काम पर लौटने के लिए फोन आया। स्मृति ने बताया "मेरा मिसकैरेज हुआ है जिसके जवाब में प्रोडक्शन हाउस ने कहा 'कोई बात नहीं 2 बजे वाली शिफ्ट में आ जाओ'। हालांकि शो में 50 अन्य पात्र हैं, ट्रैक किसी के भी साथ शूट किया जा सकता है। लेकिन शो के एक एक्टर ने एकता को कह दिया था कि स्मृति झूठ बोल रही हैं।"

यह भी पढ़ें: मदीना मस्जिद से फोटोज शेयर करने पर हिना खान पर भड़के लोग बोले- 'उमराह के लिए गई हो या फोटोशूट...


डबल शिफ्ट में काम कर रही थीं स्मृति


एक्ट्रेस ने बताया कि वह उस दौरान डबल शिफ्ट में काम कर रही थीं। स्मृति टीवी सीरीज 'रामायण' में भी काम कर रही थीं, जिसके डायरेक्टर रवि चोपड़ा थे। स्मृति ने कहा, "हालांकि, 'रामायण' के साथ ऐसा नहीं था, वो शो इर्द-गिर्द ही घूमता था।" स्मृति ने याद किया कि 'क्योंकि सास भी...' की टीम ने उन्हें फोन किया था और ये बताने के बावजूद कि वो ठीक नहीं हैं और उनका मिसकैरेज हो गया है, उन्हें काम पर लौटने के लिए कहा गया।


रवि चोपड़ा ने आराम करने के लिए कहा


स्मृति ने कहा कि जब उन्होंने रवि चोपड़ा को अपनी स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने उन्हें आराम करने के लिए कहा। स्मृति ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा तुम्हारा दिमाग खराब है। क्या आप जानती हैं कि बच्चे को खोना कैसा लगता है। आप अभी-अभी उससे गुजरी हैं। कल आने की जरूरत नहीं।' उन्होंने कहा कि वो सब मैनेज कर लेंगे।


यकीन दिलाने के लिए दिखाने परे मेडिकल पेपर्स


स्मृति ने कहा कि उन्होंने उनकी जरूरत के बावजूद उनका समर्थन किया और उन्हें सेट पर नहीं आने के लिए कहा। दूसरी तरफ एकता को यकीन दिलाने के लिए स्मृति सारे मेडिकल पेपर्स भी लेकर गई थीं, जिसे देखने के बाद ही एकता को भरोसा हुआ कि स्मृति सच बोल रही हैं।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनेगी फिल्म, लॉन्च किए जाएंगे शो से जुड़े ये गेम