तपेश्वरी देवी मंदिर कानपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह शहर के शिवला में स्थित है। मंदिर की मान्यता है कि जिन महिलाओं की गोद सूनी होती है वह यहां आएं तो उनकी मुराद माता रानी की कृपा से पूरी हो जाती है। इसी के चलते इस मंदिर पर पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आती हैं और उनका मुंडन और कर्णछेदन करवातीं हैं।