फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान कार मेकर कंपनी सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट स्पोर्ट कार से पर्दा उठाया है। बता दें यह रेग्यूलर स्विफ्ट का हाइ-परफॉर्मेंस वर्जन है। स्विफ्ट स्पोर्ट में 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140 पीएस की पॉवर के साथ—साथ 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।