सीकर में जयपुर-बीकानेर वाया फतेहपुर होते हुए गुजर रहे नेशनल हाईवे (एनएच 11) पर सड़क हादसा में कई लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीकर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है।