पवित्र पुष्कर नगरी में 400 से भी अधिक मंदिर हैं, लेकिन इन 400 मंदिरों में से रंगजी मंदिर एक महत्वपूर्ण व लोकप्रिय धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार 'रंगजी' को समर्पित है। इस मंदिर को द्रविड़ स्‍थापत्‍य शैली में बनाया गया था, लेकिन कहीं-कहीं राजपूत और मुग़ल स्‍थापत्‍य कला की परछाई भी इसमें दिखाई देती है। एक ऊंचे गौपुरम के अलावा मंदिर में मुख्‍य प्रवेश द्वार पर दो द्वारपाल संरचनाएं भी हैं।