3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाेषक तत्वाें से भरपूर आहार हमें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पोषक तत्व या पोषकतत्व वह रसायन होता है, जिसकी आवश्यकता किसी जीव के उसके जीवन और वृद्धि के साथ साथ उसके शरीर के उपापचय की क्रिया को चलाने के लिए भी पड़ती है और जिसे वो अपने वातावरण से ग्रहण करता है।पोषक तत्व वह पदार्थ हैं जो शरीर को समृद्ध करते हैं। यह ऊतकों का निर्माण और उनकी मरम्मत करते हैं, यह शरीर को उष्मा और ऊर्जा प्रदान करते हैं और यही ऊर्जा शरीर की सभी क्रियाओं को चलाने लिए आवश्यक होती है। पोषक तत्वों के सेवन के विभिन्न तरीके हैं, जहां प्राणी यह तत्व अपने भोजन से प्राप्त करते हैं, वहीं पादप इनको अपनी जड़ों के माध्यम से सीधे मिट्टी से या अपने वातावरण से प्राप्त करते हैं। कुछ पौधे, जिन्हें मांसभक्षी पादप कहा जाता है पहले कीट, पतंगो आदि को बाहर अपने पाचक रस से पचा कर फिर उनसे प्राप्त पोषक तत्वों को चूस लेते हैं। पोषक तत्वों के प्रभाव उनकी ली गयी खुराक पर निर्भर करते हैं। जैविक पोषक तत्वों में कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन (अमिनो अम्ल) और विटामिन शामिल हैं। अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों, जैसे खनिज लवण, पानी और ऑक्सीजन को भी पोषक तत्व माना जा सकता हैं। किसी जीव को एक पोषक तत्व किसी बाहरी स्रोत से लेने की आवश्यकता तब पड़ती है जब उसका शरीर इनकी पर्याप्त मात्रा का संश्लेषण स्वयं उसके शरीर में नहीं कर पाता। जिन पोषक तत्वों की आवश्यकता अधिक मात्रा में पड़ती है उन्हें स्थूल पोषक तत्व कहते हैं; इसी तरह सूक्ष्म पोषक तत्व कम मात्रा में जरूरी होते हैं।

Prevent Alzheimer’s : हफ्ते में सिर्फ 2 अंडे बचा सकते हैं आपकी याददाश्त खोने से, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

स्वास्थ्य

Prevent Alzheimer’s, boost memory, brain health

Tori Sabji Benefits : तोरई खाने के एक नहीं कई हैं फायदे, डायबिटिज करे कंट्रोल, पेट साफ करने के लिए भी रामबाण

डाइट फिटनेस

Tori sabji benefits, Tori ke fayde, Tori khane se kya hota hai, Tori sabji for diabetes, Tori for blood sugar, Tori health benefits,

डाइट फिटनेस


World’s Smallest Banana: दुनिया का सबसे छोटा केला कहां मिलता है? फायदे भी हैं गजब!

डाइट फिटनेस

World's smallest banana, Smallest banana in the world, Mini banana variety, Tiny banana health benefits, Small banana from India, Yelakki banana benefits for skin, Yelakki banana benefits for weight loss, Yelakki banana side effects, Yelakki banana benefits for diabetes

डाइट फिटनेस


Diet Plan for Women : 60 की उम्र में भी महिलाओं को फिट रखेगी ये डाइट

डाइट फिटनेस

Diet Plan for Women Over 60

डाइट फिटनेस