भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे धनी खेल संस्थाओँ मेँ माना जाता है। इसकी आय के प्रमुख स्रोत है- क्रिकेट आयोजनोँ से प्राप्त धनराशि, आयोजक कम्पनियोँ से प्राप्त अनुबन्ध राशि, प्रसारण अधिकारोँ के बेचने से प्राप्त धनराशि इत्यादि। भारत का आ य सी सी में बोलबाला रहा है।