अभिषेक बच्‍चन हिंदी फिल्‍मों के अभिनेता हैं । वे निर्माता होने के साथ साथ कभी कभी पार्श्‍व गायन भी करते हैं । अभिषेक का जन्‍म मुंबई में हुआ थाा उनके पिता अमिताभ बच्‍चन मशहूर फिल्‍म अभिनेता हैं और उनकी मां जया बच्‍चन भी फिल्‍म अभिनेत्री हैं । उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम श्‍वेता नंदा है।