26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot: भर्ती परीक्षा की OMR शीट में फर्जीवाड़े पर बोले सचिन पायलट, भजनलाल सरकार को दी ऐसी नसीहत

टोंक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मतदाता सूची में नाम काटे जाने के आरोप पर केंद्र की भाजपा गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी मतदाता को उसके संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं होने देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Mishra

Jan 21, 2026

Sachin Pilot, OMR sheet fraud, OMR sheet fraud in Rajasthan, SIR, SIR in Rajasthan, Tonk News, Rajasthan News, सचिन पायलट, ओएमआर शीट फर्जीवाड़ा, ओएमआर शीट फर्जीवाड़ा इन राजस्थान, एसआईआर, एसआईआर इन राजस्थान, टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज

कार्यशाला को संबोधित करते सचिन पायलट। फोटो- पत्रिका

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि यदि राजनीतिक दुर्भावनावश मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटे गए तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी। उन्होंने केंद्र की भाजपा गठबंधन पर आरोप लगाया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के जरिए वास्तविक मतदाताओं के नाम एक राजनीतिक दल के फायदे के लिए हटाए गए हैं, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने हाल ही में दिल्ली एवं जयपुर में की है।

कार्यशाला में कई टिप्स दिए

सचिन पायलट बुधवार को टोंक आए थे। उन्होंने निजी मैरिज गार्डन में कांग्रेस के बीएलए व कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में कई टिप्स दिए। इस दौरान पायलट ने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर किसी भी मतदाता को उसके संवैधानिक मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होने देगी। पायलट ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं हो, ऐसे मतदाता के नाम जुड़वाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता साथ में जाकर मदद करें।

यह वीडियो भी देखें

शंकराचार्य के समर्थकों पर की गई लाठीचार्ज की निन्दा

उन्होंने हाल ही में प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की पालकी को उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा रोके जाने के साथ ही उनके समर्थकों पर की गई लाठीचार्ज की निन्दा की। उन्होंने कहा कि हिन्दू संरक्षण की बात करने वाले ही साधु-संतों, शंकराचार्य को अपमानित कर रहे हैं। यह सब इसलिए हो रहा है कि वह अलग विचारधारा की सोच के हैं। सचिन पायलट ने कहा कि 2018-19 में हुई परीक्षा में OMR शीट खुलासे पर जो भी जांच में दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। पायलट ने आगे कहा कि पिछली सरकार के कार्यों की जांच करो, पर अपनी सरकार में हो रहे खुलासों की भी जांच करे।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl