5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

INDW vs PAKW Live Streaming: 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव क्रिकेट मैच

INDW vs PAKW Live Streaming: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आपना दूसरा मैच 6 अक्टूबर को खेलेंगी। दोनों टीमें दुबई में आमने सामने होंगी। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।

INDW vs PAKW Live Streaming

Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming: आईसीसी में वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भारतीय महिला टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई है। भारतीय टीम में मानसिक मजबूती पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक खेल साइकोलॉजिस्ट को शामिल किया गया। टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इस बार 2 और कदम आगे बढ़ते हुए खिताब उठाना चाहेगी। भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट आखिरी बार महिला एशिया कप में खेला था। वो अब 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में अपना विश्व कप अभियान शुरू करने के लिए तैयार है। इससे पहले, टीम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस साल जुलाई में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी। आठ विकेट से मिली इस हार के बाद टीम की खूब आलोचना हुई और वे अपना आठवां एशियाई खिताब चूक गई। 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड से होगा। उसी दिन दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ये दोनों मैच शारजाह में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई में 4 अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

6 अक्टूबर को IND vs PAK T20 Match खेला जाएगा

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें आपना दूसरा मैच 6 अक्टूबर को खेलेंगी। दोनों टीमें दुबई में आमने सामने होंगी। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इन सभी मैचों को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। भारत की नजर इस टीम से पुराना हिसाब चुकता करने पर होगी।

ये भी पढ़ें: ट्रोल करने वालों की मनु भाकर ने कर दी बोलती बंद, कहा, ‘यह मेरी खूबसूरत…