23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश पर युवक की लाठी से पीटकर हत्या

- कोतवाली क्षेत्र की घटना, चारों आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
एंबूलेंस के सामने लेटकर मृतक के परिजनों ने हत्यारों को पकडऩे की की मांग

एंबूलेंस के सामने लेटकर मृतक के परिजनों ने हत्यारों को पकडऩे की की मांग

सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया मंडी के पास पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक सिमरिया गांव निवासी जीवन बघेल(35) का गांव में ही कुछ लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था। शनिवार शाम सिमरिया गांव निवासी चार लोगों ने मिलकर जीवन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक जीवन और आरोपी विक्की बघेल सहित अन्य तीन आरोपी निक्की, राजकिशोर एवं बडडू बघेल के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की बघेल सहित चारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने किया हंगामा
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने हंगामा भी किया। पुलिस जब एम्बुलेंस से मृतक को लेकर अस्पताल पहुंची तो परिजन उसके सामने लेट गए और हत्यारों को पकडऩे की मांग करने लगे। उनका कहना था कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते वे शव को नहीं ले जाने देंगे।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक