Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: किसानों के लिए राहत की खबर, इस कीमत पर सरकार खरीदेगी मूंग-मूंगफली, ऑनलाइन पंजीयन शुरू

राजफेड के जरिए होने वाली खरीद के लिए मूंग का समर्थन मूल्य आठ हजार 768 रुपए और मूंगफली का 7 हजार 263 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Oct 23, 2025

mung samarthan mulya

फाइल फोटो- पत्रिका

सीकर। जिले के हजारों किसानों के लिए राहत की खबर है कि जिले में 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद शुरू होगी। समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली बेचने के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर खरीद केन्द्र बनाए हैं। इन खरीद केन्द्रों पर खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

राजफेड के जरिए होने वाली खरीद के लिए मूंग का समर्थन मूल्य आठ हजार 768 रुपए और मूंगफली का 7 हजार 263 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने से बारिश की मार झेल चुके किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर खरीद होने से जिले में हजारों किसान इस दायरे में अपनी उपज बेच सकेंगे।

किसान खुद कर सकेंगे पंजीयन

जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक, पासबुक, जमाबंदी आदि दस्तावेजों के लिए पंजीयन करवा सकेंगे। अच्छी बात है कि किसान खुद के मोबाइल के जरिए या ईमित्र के जरिए भी ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। सहकारिता विभाग के अनुसार खरीद केवल उन्हीं फसलों की होगी जो गुणवत्ता के मानकों पर खरी उतरेंगी। गुणवत्ता के लिए संबंधित फसल में नमी, मिट्टी या अन्य पदार्थ, कीटग्रस्त दाने सहित अन्य मानक तय किए गए हैं।

इन केन्द्रों पर होगी खरीद

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए जिले में केन्द्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी समिति, पंचायत समिति धोद, ग्राम सेवा सहकारी समिति गोठडा भूकरान, लक्ष्मणगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, दांतारामगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, पलसाना कृषि उपज मंडी, फतेहपुर, खंडेला, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना क्रय विक्रय सहकारी समिति को केन्द्र बनाया गया है। इसके लिए खरीद नाथूसर, गढ़टकनेत, सिहोडी़, कंचनपुर, भारणी ग्राम सेवा सहकारी समिति पर भी की जाएगी।

पंजीयन शुरू

समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है। बारिश के कारण गुणवत्ता प्रभावित होने के कारण इस बार किसानों को फसल की सफाई और सुखाने पर विशेष ध्यान देना होगा। गुणवत्ता मानक पूरे करने पर एमएसपी की खरीद में कोई परेशानी नहीं आएगी।

  • महेन्द्रपाल सिंह, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां सीकर