3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भगवान जगन्नाथ की यात्रा आज, ब्ल्यू थीम पर होगा आयोजन

इस्कॉन सीकर की ओर से 7वीं श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा व हरिनाम संकीर्तन का आयोजन शुक्रवार को होगा।

सीकर

Sachin Mathur

Jun 26, 2025

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा


सीकर. इस्कॉन सीकर की ओर से 7वीं श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा व हरिनाम संकीर्तन का आयोजन शुक्रवार को होगा। प्रवक्ता ललित गोविंद दास ने बताया कि यात्रा दोपहर 3.30 बजे रामलीला मैदान से शुरू होगी, जो कल्याणजी का मंदिर, शीतला चौक, जाट बाजार व तापड़िया बगीची होते हुए जैन भवन पहुंचेगी। यहां भगवान की आरती व प्रसाद वितरण होगा। इससे पहले भगवान जगन्नाथ, बलदेव व मां सुभद्रा की छवि इस्कॉन जयपुर से सुबह 9.30 बजे जैन भवन पहुंचेगी। यहां संत राधे श्यामानन्द महाराज द्वारा जगन्नाथ कथा व हरिनाम संकीर्तन के बाद 56 भोग की झांकी सजेगी। इसके बाद विदेशी फूलों से सजे रथ पर भगवान की यात्रा निकाली जाएगी।

ब्ल्यू थीम पर होगी यात्रा, साथ होगा संकीर्तन


प्रवक्ता ने बताया कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार ब्ल्यू थीम पर निकलेगी। भगवान से लेकर भक्तों की पोशाक, फूल, सजावट, रथ सब नीले रंग का होगा। महिलाएं नीली साड़ी व बच्चे नीले टीशर्ट में ही नजर आएंगे। यात्रा के दौरान रास्ते में भगवान का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। साथ ही वृंदावन, जयपुर व सीकर की मंडली हरिनाम संकीर्तन भी करती चलेगी।