Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली ठेकेदार का वाहन पलटा : दो मृत, पांच घायल

गोरखपुर के पास हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
Police, accident, accident, injured, reward, hospital, death

सिवनी. बिजली का पोल लगाने सिवनी से गणेशगंज जा रहे ठेकेदार का वाहन बुधवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-7 स्थित बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर के समीप पलट गया। वाहन में चालक समेत सवार सात मजदूरों में दो की घटनास्थल पर मौत हो गई। शेष पांच घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बिजली ठेकेदार अपने पिकअप वाहन से छह मजदूरों के साथ सिवनी से गणेशगंज में बिजली पोल लगाने जा रहा था। बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर के समीप एक ढाबे के पास पहुंचा था उसका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल वाहन चालक बिजली ठेकेदार आशीष पिता सुरेश चतुर्वेदी (19) निवासी रीवा ने बताया कि बिजली पोल लगाने के कार्य के लिए गणेशगंज जाते समय गोरखपुर के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से होने वाली भिड़ंत से बचने वाहन को सड़क किनारे जैसे मोड़ा वैसे ही वाहन अनियंत्रित हो गया। आशीष ने बताया कि उसके साथ छह मजदूर भी थे। मजदूरों में मोनू चौधरी (25) निवासी बरघाट, अफरोज (26) निवासी धौरिया, कमलेश यादव (28) लालपुर सिवनी, दुर्गेश यादव लालपुर सिवनी, महेन्द्र गोंड (32) टिग्गीटोला, रामसिंह गोंड (32) टिग्गीटोला लखनादौन शामिल थे। पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती पांच घायलों में कमलेश यादव और महेन्द्र गोंड का नाम नहीं होने से मौके स्थल पर जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके होने की सम्भावना जताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती पांच घायलों में दुर्गेश यादव की स्थिति चिंताजनक है।
पत्नी पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार, गिरफ्तार कराने पर मिलेगा पुरस्कार
पत्नी पर प्राणघातक हमला कर फरार हुए अपराधी को पकड़वाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 75०० रुपए पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भगवती बाई निवासी निवारीटोला रोड लखनादौन के निवास में रमताबाई अपने बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती थी। उनके साथ उनका पति विनोद सरयाम नहीं रहता था।
विनोद पर आरोप है कि उसके द्वारा 21 मार्च को घर पहुंचकर पत्नी के साथ झगड़ा किया गया और चाकू से जान से खत्म करने की नियत से पेट में दाहिने हाथ की कोहनी एवं पैर पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया। आरोपी घटना दिनांक से अबतक फरार बताया जा रहा है। पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हर संभव प्रयास के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनसहयोग की अपेक्षा से पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा 75०० रुपए की पुरूस्कार राशि की घोषणा सूचनाकर्ता, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को दिए जाने की घोषणा की गई है।