MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिसिंपल संतोष पटेल के ऊपर चार छात्राओं को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी तहसीलदार और थाना प्रभारी तक पहुंच गई है।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह प्रिसिंपल संतोष पटेल ने छात्राओं को बिना कोई कारण ही डांटना शुरु कर दिया। इसके बाद फिर वह मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट के कारण साधना पटेल के हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पल्लवी पटेल, निराला पटेल, साधना पटेल और एक अन्य छात्रा घायल हुई।
मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार अनामिका सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने छात्राओं से पूछताछ की। इधर, छात्राओं के अभिभावकों की ओर से प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही। हालांकि, अब मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Published on:
13 Oct 2025 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग