Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी ममता कुलकर्णी ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों ने मुझे काफी प्यार दिया है

Mamta Kulkarni on Rahul Gandhi: साध्वी ममता कुलकर्णी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शशि थरूर, राहुल गांधी और ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ देश के मुसलमानों के बारे में बड़ी बात कही है। आइए बताते हैं ममता कुलकर्णी ने क्या कहा ? 

2 min read
Mamta Kulkarni
Play video

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni Big Statement: साध्वी ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर, ऑपरेशन सिंदूर और देश के मुसलमानो के बारे में बड़ी बात कही है। ममता कुलकर्णी को प्रयागराज के महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था। बाद में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया और फिर से दोबारा महामंडलेश्वर पद को संभाला।

मुसलमानों ने मुझे काफी प्यार दिया: ममता कुलकर्णी 

ममता ने कहा कि उन्हें मुसलमानों से प्रेम है। उन्होंने कहा, "मुसलमानों ने मुझे काफी प्यार दिया है और साधना के दौरान मैंने काफी समय दुबई में बिताया, जहां मुझे काफी शांति मिली। मुझे मुसलमानों से प्यार है, लेकिन आतंकवाद से प्यार नहीं है। मैं बता दूं कि आतंकवादी बस एक आतंकवादी होता है, वह न किसी का शहर होता है, न किसी का पिता, पुत्र और न ही किसी का रिश्तेदार हो सकता है।"

राहुल गांधी पर कसा तंज ? 

अभिनेत्री और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बात करते हुए शुक्रवार को राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सबूत चाहिए, तो 10 दिन के लिए पाकिस्तान चले जाएं। ममता कुलकर्णी ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा, “आपको सबूत चाहिए तो 10 दिन के लिए पाकिस्तान चले जाइए। उनका क्या हाल है, यह खुद देख आइए। हिंदुस्तानियों को जो करना था, उन्होंने करके दिखा दिया।"

शशि थरूर की तारीफ की 

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ की और बताया कि वह अच्छे इंसान हैं। ममता ने यह भी बताया कि उनकी राजनीति में आने की कोई मंशा या योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें: फिर पांव पसार रहा कोरोना, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 59, दो लोगों की हो चुकी है मौत

कल्कि धाम पर कही ये बात 

कल्कि धाम से जुड़ी अभिनेत्री ने कहा, “कल्कि विष्णु जी के 10वें अवतार माने जाते हैं। मुझे एक शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया गया है और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने 25 साल ध्यान और तप किया है और इस पुण्य कर्म के लिए मेरा चयन हुआ है। सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार ही मुझे आगे करते रहना है।"

उन्होंने बताया, “अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो भगवान को नहीं मानते हैं। वे लोग कहते हैं कि भगवान का अस्तित्व ही नहीं है और अगर है तो कहां है? दुनिया में इतनी सारी चीजें हो रही हैं तो ईश्वर कहां है? यह सोचना गलत है।" ममता का मानना है कि ईश्वर ने ही दुनिया में सबको भेजा है। इसके लिए जितनी जिंदगी मिली है, उसे चैन से गुजारो।

#OperationSindoorमें अब तक