
Viral : यूपी के मेरठ में जमीन पर नाक रगड़वाने और हाथ जोड़कर माफी मंगवाएं जाने की घटना के बाद अब ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में सामने आया है। यहां एक युवक को खेत में खेलने की सजा सुनाई गई। युवक से हाथ जोड़कर माफी मंगवाई गई और उठक-बैठक भी लगवाई गई। हाथ जोड़कर माफी मंगवाने और उठक-बैठक लगवाने की इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो देवबंद क्षेत्र के गांव मीरगपुर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से युवक से उठक-बैठक लगवाई जा रही है। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि, कैमरे के पीछे खड़ा दूसरा आदमी इसे डांटता और सजा सुनाता हुआ सुनाई पड़ता है लेकिन वह दिखाई नहीं देता। हालांकि वीडियो मीरगपुर गांव का बताया जा रहा है लेकिन ''पत्रिका'' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच शुरू हो गई है। अब पुलिस जांच पड़ताल में ही पता चलेगा कि वीडियो और घटना कितनी सही है। फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में जो युवक माफी मांग रहा है वह गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई देता है। युवक बार-बार कहता है कि मुझे माफ कर दीजिए मुझसे गलती हो गई है। इसी बीच वीडियो बना रहा युवक गुस्से में कहता है कि, ''जिंदगी में फिर करेगा ऐसी गड़बड़! चल बैठक मार। इस डांट के बाद युवक उठक-बैठक लगाने लगता है। इसके बाद युवक जीवन में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात भी कहता है। इस वीडियो को लेकर गांव में भी रोष है।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करने की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से आई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उधर गांव वालों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी व्यक्ति फरार है लेकिन अब पुलिस वीडियो की जांच के बाद वीडियो सही पाए जाने पर इस मामले में गिरफ्तारी कर सकती है।
एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की गई। प्राथमिक पड़ताल में मामला चर्चित पाए जाने पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
Updated on:
28 Oct 2025 08:53 pm
Published on:
28 Oct 2025 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

