Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने उठाया तमंचा और छोटे को मार दी गोली, हालत गंभीर

UP Crime : घर के खर्च को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में एक भाई ने दूसरे पर गोली चला दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime

प्रतीकात्मक फोटो

UP Crime : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए छोटे भाई को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर घटना के बाद बड़ा भाई फरार हो गया। अब पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

कहासुनी के बाद उठाया तमंचा और मार दी गोली ( UP Crime )

घटना सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है । यहां मामूली कहासुनी में बड़े ने छोटे भाई मोहसिन को गोली मार दी। गोली लगने से घायल मोहसिन को पहले परिजन नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां से उसे जिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव कलालहटी में रविवार रात दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि देर रात करीब 9 बजे बड़े भाई फैजान ने छोटे भाई मोहसिन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली मोहसिन की बाजू को छूकर निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। यह देख बड़ा भाई भाग गया। बाद में परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच घर के खर्च और कामकाज को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव का कहना है कि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा