Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 अक्टूबर से शुरू होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, इन केंद्रों पर होंगे एग्जाम

MP Police Recruitment Exam 2025: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है। 40 दिन तक चलने वाली भर्ती परीक्षा के लिए सागर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Avantika Pandey

Oct 29, 2025

MP Police constable Bharti 2025

MP Police constable Bharti 2025 (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Police Recruitment Exam 2025: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है। 40 दिन तक चलने वाली भर्ती परीक्षा के लिए सागर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। परीक्षा के दौरान सत निगरानी रहेगी ताकि कोई अभ्यर्थी गड़बड़ी न कर पाए।

संभागायुक्त ने समीक्षा बैठक की, दिए निर्देश

परीक्षा को लेकर मंगलवार को संभागायुक्त अनिल सुचारी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस भर्ती परीक्षा सजगता, ईमानदारी, पारदर्शिता और गंभीरता के साथ संपन्न कराई जाए। उन्होंने कहा कि बगैर प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। परीक्षा अवधि के दौरान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यातायात भी सुचारू बनाने के लिए पुलिस विभाग लगातार मॉनिटरिंग करे। सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग भी की जाए।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा


  1. डीपीएस प्राइवेट आइटीआई स्टेशन रोड गंभीरिया।




  2. ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट एंड मैनेजमेंट साइंस कॉलेज राजघाट रोड तिली।




  3. ज्ञानवीर प्राइवेट आइटीआई राजघाट रोड तिली।

दो पाली में होगी परीक्षा

  • प्रथम पाली : परीक्षार्थी सुबह 8 से 9.30 बजे के बीच रिपोर्टिंग करेंगे। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक।
  • दूसरी पाली : परीक्षार्थी दोपहर 12.30 से 2 बजे तक रिपोर्टिंग करेंगे। परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।