Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की गुंडागर्दी, शराब पीने रुपए नहीं दिए तो महिला को घर में घुसकर पीटा

गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर एक महिला के साथ जमकर मारपीट की। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

less than 1 minute read

सागर

image

Madan Tiwari

Jun 20, 2025

गोपालगंज थाना क्षेत्र की घटना

सागर. गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर एक महिला के साथ जमकर मारपीट की। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर भगवत लोधी, टीकाराम अहिरवार ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद वह घर में आग लगाने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पति के वापस घर आने पर महिला ने पूरी बात उसे बताई और शिकायत करने थाना पहुंची, जहां पुलिस ने आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के अनुसार तालचिरी गांव निवासी 32 वर्षीय रेखा पत्नी बाबूलाल अहिरवार ने शिकायत में बताया कि गुरुवार 19 जून को पति मजूदरी के रुपए लेने सागर गया था और वह घर में अकेली थी। रात करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाला दरोगा अहिरवार घर आया और पति के बारे में पूछने लगा, उसे बताया कि वह सागर गए हैं तो वह शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। दरोगा को रुपए देने से मना किया तो वह भड़क गया और गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान महिला सड़क पर गिरी, जिससे उसे पीठ, कमर व हाथ-पैर में चोट आई है।