Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के दूसरे दिन भी शहर की आबोहवा खराब, एक्यूआई 228 रहा

दीपावली की रात हुई आतिशबाजी से शहर की आबोहवा अब भी साफ नहीं हो पाई है। मंगलवार को वायु की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्थिति में थी, जिसमें बुधवार को हल्का सुधार जरूर हुआ, लेकिन सांस लेने के लिए यह अब भी मानक स्तर पर नहीं आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 23, 2025

दीपावली की रात हुई आतिशबाजी से शहर की आबोहवा अब भी साफ नहीं हो पाई है। मंगलवार को वायु की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्थिति में थी, जिसमें बुधवार को हल्का सुधार जरूर हुआ, लेकिन सांस लेने के लिए यह अब भी मानक स्तर पर नहीं आई है। बुधवार को एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 228 दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वायु गुणवत्ता में सुधार होने में थोड़ा समय लगेगा। यदि शहर में हवाओं का रुख तेज होता है या फिर बारिश होती है तो इसमें तेजी से सुधार होगा।

अब भी जारी है आतिशबाजी

दीपावली पर्व चलने के कारण अब भी कई क्षेत्रों में शाम के समय आतिशबाजी का दौर जारी है। कहीं पर मेला का आयोजन तो कहीं पर अन्य मिलन समारोह, जिसके लोग आतिशबाजी का उपयोग कर रहे हैं। इसी वजह से एक्यूआई मानक स्तर पर नहीं पहुंच पा रहा है।

22 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम पारा

पिछले कुछ दिनों से शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम चल रहा था, लेकिन बुधवार को इसमें इजाफा देखने को मिला। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो-तीन दिन में आसमान में बादल छाने की संभावना है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद कम है।