Holika Dahan 2025 in Mithila: देश के ज्यादातर हिस्सों में 13 मार्च को होलिका दहन किया गया और शुक्रवार 14 मार्च को धुलंडी यानी रंग वाली होली मनाई जा रही है, ऐसे में बिहार के मिथिला क्षेत्र में होलिका दहन आज क्यों किया जा रहा है, जानते हैं पहले इस इस सवाल का जवाब ..
दरअसल, होलिका दहन यानी छोटी होली फाल्गुन पूर्णिमा को मनाया जाता है। जबकि साल 2025 में पूर्णिमा का आरंभ 13 मार्च 2025 को सुबह 10:35 बजे हुआ और इस तिथि का समापन 14 मार्च 2025 को दोपहर 12:23 बजे हुआ।
धार्मिक मान्यता के अनुसार उदयातिथि में जो तिथि रहती है, उसी को पूरे दिन की तिथि मानी जाती है, जबकि 13 मार्च को सूर्योदय के समय चतुर्दशी तिथि थी। इसलिए बिहार के मिथिला और आसपास के क्षेत्रों में उदयातिथि में फाल्गुन पूर्णिमा 14 मार्च को मानी जा रही है, इसलिए यहां शुक्रवार को होलिका दहन किया जा रहा है और 15 मार्च को होली यानी धुलंडी मनाई जाएगी।
इसके अलावा ऐसे लोगों का तर्क है कि 13 मार्च को प्रदोषकाल में भद्रा होने से अगले दिन होलिका दहन करना चाहिए।
यह भी तर्क है कि होलाष्टक होलिका दहन के बाद खत्म माना जाता है, लेकिन इस बार यह दूसरे दिन 12:24 बजे के बाद खत्म होगा। इसलिए पूर्णिमा व्रत 14 मार्च को होगा।
ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार उदयातिथि में यानी 14 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा का मान तीन प्रहर से कम है। इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को ही करना बेहतर है।
क्योंकि शास्त्रों में बताया गया है कि पूर्णिमा तिथि का मान तीन प्रहर से कम होने पर पहले दिन का मान निकालकर होलिका दहन करना चाहिए। जहां तक बात भद्रा की है तो भद्रा 11.27 पर खत्म होने के बाद होलिका दहन किया जा सकता है। वहीं ऐसे लोगों का मानना है रात्रि व्यापिनी पूर्णिमा में ही होलिका दहन किया जाना चाहिए, जबकि 14 मार्च की डेट में प्रदोषकाल में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः
अजमेर की ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा अनुष्ठान, तंत्र मंत्र आदि के लिए दीवाली और महाशिवरात्रि जैसा महत्व रखती है। मान्यता है कि इस दिन की गई साधना और तंत्र मंत्र निश्चित रूप से सिद्ध होते हैं और होलिका दहन के उपाय से आप जीवन की हर बाधा दूर कर सकते हैं। चाहे जीवन में किसी शुभ काम में बाधा आ रही हो, धन संकट का सामना कर रहे हों। आइये जानते हैं होलिका दहन की रात के कुछ उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन से जीवन से नकारात्मकता और कष्ट दूर होते हैं। इस दिन होली के ज्योतिषीय उपाय जीवन के हर क्षेत्र में सफलता लेकर आये और आपकी हर समस्या को दूर कर दें। तो आइए जानते हैं होलिका दहन के खास उपाय।
1.कर्ज से मुक्ति का उपायः नीतिका शर्मा के अनुसार आटे का 5 मुखी दीपक बनाकर सरसों के तेल से भरें और इसमें कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। इसके बाद इसे होली की अग्नि से जलाकर घर से आरती की तरह उतार कर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं और हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें। होली की रात के इस उपाय से आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।
2. नकारात्मक शक्ति से रक्षा का उपायः होलिका दहन के दिन अपने ऊपर से उतारा शरीर का उबटन होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। मान्यता है कि घर, दुकान और कार्यस्थल की नमक या राईं से नजर उतारकर होलिका में अर्पित करने से लाभ होता है। इसके लिए हाथ से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे भाई की बुरी नजर से रक्षा होगी।
ये भी पढ़ेंः
3. नौकरी की बाधा दूर करने का उपायः मान्यता है कि होलिका दहन की अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।
4. गृह क्लेश से छुटकारा का उपायः गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की आग में जौ-आटा अर्पित करना चाहिए।
5. जीवन की बाधा दूर करने का उपायः गोमती चक्र, कौड़ियां और बताशे जलती होली में खुद से उतारकर डालने से जीवन की हर समस्या दूर होने की मान्यता है।
6. धन प्राप्ति और सफलता का उपायः मान्यता के अनुसार धन समृद्धि के लिए होली की 11 परिक्रमा करने के बाद होली में सूखे नारियल की आहुति दें। साथ ही सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।
ये भी पढ़ेंः
7. राहु का कष्ट दूर करने का उपायः राहु की समस्या से निजात पाने के लिए एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें, फिर उसी में थोड़ा सा गुड़ मिला लें और इस गोले को जलती हुई होलिका में अर्पित कर दें। माना जाता है कि इससे राहु का बुरा प्रभाव खत्म हो जाएगा।
8. घर की सुख समृद्धि का उपायः घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई 2 लौंग, 1 बताशा और 1 पान का पत्ता जलाना चाहिए।
9. किसी भय के छुटकारे का उपायः यदि मन में किसी भी प्रकार का अज्ञात भय है तो होलिका में एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल और पीली सरसों एक साथ लेकर उसे 7 बार अपने सिर से उतारकर जलती होलिका में चढ़ा दें।
10. गरीबी से छुटकारे का होली उपायः गरीबी से परेशान हैं तो एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की काली मिट्टी लेकर एक पोटली बनाकर इसे खुद पर से 7 बार उतार लें और होलिका की आग में चढ़ा दें।
ये भी पढ़ेंः
11. ग्रहों के आशीर्वाद का उपायः अपने घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए और ग्रहों का आशीर्वाद पाने के लिए भी होलिका दहन की पूजा को शुभ माना जाता है। इसलिए होलिका दहन पूजा परिवार के साथ मिलकर पूजन करें। इसके लिए तीन परिक्रमा करें और अग्नि में पीली सरसों, गेहूं की बालियां, अलसी जरूर डालें। मान्यता है कि इस उपाय से आपको ग्रहों के अनुकूल प्रभाव प्राप्त होंगे और घर का माहौल भी सुखमय बना रहेगा।
12. विवाह बाधा दूर करने का उपायः ज्योतिषियों के अनुसार होलिका दहन का उपाय विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करने में असरदार हो सकता है। इसके लिए होलिका दहन के दौरान लड़के या लड़की जिसके विवाह में बाधा आ रही हो, उसके सिर से काले तिल, नारियल, सुपारी और उड़द को 7 बार घुमाकर, फिर उन्हें अग्नि में अर्पित कर दें। इससे जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिल सकता है।
13. मनोकामना पूर्ति होलिका उपायः अगर आपकी कोई कामना है जो लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो होलिका दहन के दिन होलिका के पास जाएं और सबसे पहले इसके चारों ओर 7 बार कच्चा धागा लपेट दें। इसके बाद होलिका में रोली, चंदन, साबुत मूंग, साबुत हल्दी, नारियल और गुलाल डालें। यह उपाय आपको कामों में सफलता दिलाएगा और आपकी इच्छाओं को पूरा करने में मदद करेगा।
14. प्रगति के लिएः यदि आपके या आपके परिवार पर कोई दोष या नकारात्मक प्रभाव है तो आपको होलिका दहन पर अपने घर से उतारे गए किसी भी तरह के टोटके को अग्नि में जला देना चाहिए। यह उपाय बहुत भाग्यशाली माना जाता है। इसकी मदद से आप नकारात्मक ऊर्जाओं को घर से दूर कर सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित कर सकते हैं। इस उपाय से प्रगति में आ रही बाधा भी दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ेंः
15. ग्रह दोष निवारण के लिएः यदि कुंडली में कोई ग्रह दोष है या किसी विशेष ग्रह के कारण समस्या हो रही है तो आपको होलिका दहन की राख को भगवान शिव के समक्ष अर्पित कर देना चाहिए। यह उपाय आपको भगवान शिव की कृपा दिलाएगा और ग्रह दोष को दूर करेगा।
16. आर्थिक समस्या निवारणः होलिका दहन का त्योहार पूर्णिमा की रात को मनाया जाता है। इस दिन होलिका के उपाय कर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पा सकते हैं, जिससे आपकी धन संबंधी दिक्कत दूर हो जाएगी। इसके लिए लक्ष्मीजी के श्रीमंत्र का जाप करते हुए 108 लौंग को आग में अर्पित कर देना चाहिए। यह उपाय देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकता है और आपके जीवन में धन और वैभव ला सकता है।
17. होलिका के धन लाभ के उपायः आर्थिक मजबूती चाहते हैं तो होलिका दहन के दौरान, पूजन के समय एक पान का पत्ता अपने पास रख लें और होलिका के चारों ओर 7 बार परिक्रमा करें। एक बार जब परिक्रमा पूरी हो जाए तो देवी लक्ष्मी को याद करते हुए इस पान के पत्ते को आग में चढ़ा दें। ऐसा माना जाता है कि यह अनुष्ठान वित्तीय समस्याओं को दूर करने और आपके जीवन में धन समृद्धि को लाने में मददगार होता है।
ये भी पढ़ेंः
18. जीवन में सफलता के लिएः अगर आप किसी भी महत्वपूर्ण प्रयास में सफलता पाना चाहते हैं तो होलिका दहन की रात को एक नींबू में चार लौंग लगा दें और ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का 21 बार जाप करें। फिर हनुमान जी से प्रार्थना करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद नींबू को लाल कपड़े में लपेटकर अपने साथ होलिका दहन वाले स्थान पर ले जाएं। इससे आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और आपको भगवान हनुमान का आशीर्वाद मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Published on:
14 Mar 2025 02:37 pm